01

1) पहली मुलाकात

मुंबई एक ऐसा शहर जहां लोग न दिन देखते है और न रात बस काम लेकिन इस न रुकने वाले शहर में भी एक दूर दराज शहर से बाहर एक जंगल जो हजारों एकड़ में फैला है उसी के बीचों बीच एक मेंशन था जो कोई दूर से वो मेंशन देख ले तो रूह कांप जाए पूरे काले पेंट से रंगा वो मेंशन फैले जंगल से ज्याद भयानक लग रहा था।

बाहर इतने भयानक बॉडी गार्ड जैसे उन्हें खास कर बाहर से लाया गया हो अगर कोई आम इंसान देख ले तो उसकी सांसो की रूख बदल जाए।

इसी मेंशन के हॉल में एक शख्स किंग साइज सोफे बैठ सिगार के काश भर रहा था करे 3 पीस सूट में गेहुआ रंग सर्प जॉ लाइन परफेक्ट फेस बड़े बाल जो जेल से सेट किए थे। आइब्रो से पास कट कानों में डायमंड स्टड और 8 पैक एब्स मस्कुलर बॉडी के साथ so mean perfect man toh ये hai अरमान खुराना urf AK। age 26 year ye सिगार पीते हुए सामने देख रहे थे इन्हें के सामने कुछ 40 या 45 साल का आदमी हाथ जोड़ कर गिड़गिड़ा रहा था।

मुझे माफ कर दो ak मुझसे गलती हो गईं आज के बाद में ऐसा कुछ नहीं करूंगा मुझे माफ कर दो मेरे बेटी के अलावा मेरा कोई नहीं है में अपनी बेटी से बहुत प्यार करता हु। मुझे माफ कर दो प्लीज ऐसा कहते हुए वो रोए जा रहा था। तभी AK अपनी जगह से खड़ा हुआ उसके खड़े होने पर भी एक रुतबा झलक रहा था।AK ने एक झलक अपने असिस्टेंट ईडन राणा की तरफ देखा ईडन ने हा में सर हिलाया ईडन ने अपने पास से gun निकाल के AK को थामा दिया।

तो क्या कह रहा था तु कि तू ये कभी नहीं करेगा है तो सुन में तुझे अब कुछ करने लायक ही नहीं छोडूंगा क्योंकि Ak सब बर्दाश्त कर सकता है लेकिन धोखा नहीं ओर तू तो दुश्मनों के साथ मिलकर मुझे खत्म करने की प्लानिंग कर रहा था लेकिन Ak ka कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता तुझे ये बात तो पता है न की Ak क्या है और क्या कर सकता है और जो पैसे तूने चुराए है वो तो में तेरे जाने के बाद तेरी बेटी से वसूल तो कर ही लूंगा तो अपनी बेटी की तू फिकर मत कर उसे me संभल लूंगा अभी तू अपनी सोच कह कर AK ने अपनी गन उस आदमी यानि अरविन्द देसाई की तरफ उठाई।

अरविंद अपनी जान की भीख मांग रहा था रो रहा था लेकिन शायद ही कोई उसे ak से बचा सकता था क्योंकि हर कोई जनता है AK की बेहरमी और वो कितना खतरनाक है ऐसे ही तोड़ी अंडरवर्ल्ड पर राज करता है। पूरी दुनिया में उसका सिक्का चलता है अंडरवर्ल्ड में उसे लोग AK नाम से पहचानते है।

जैसे ही ak ने अरविंद पर गोली चलाई है वैसी ही किसी की चीखने की आवाज उस वीराने मेंशन में गुंज उठी।

आ...बाबा...............।

तो कौन हो सकता है guys ये मेरी पहली नोबेल है प्लीज सपोर्ट मि guys 🙏🙏

Aur ye dark Romance based novel hai 18+ also please Jo comfortable है वही पढ़िए जो dark Romance nahi pasand करते please इस novel से दुर रहे।

Thank you 😌

Write a comment ...

Write a comment ...